नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान (Corona Vaccine) शुरू हो चुका है, लेकिन इस बीच कई लोगों में वैक्सीन का साइड इफेक्ट देखने को मिला. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के बाद अब तक कुल 447 लोगों में साइड इफेक्ट देखने को मिला है. इनमें से तीन लोगों अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
A total of 447 AEFIs have been reported on 16th & 17th out of which only 3 required hospitalization.
Two has been discharged from the hospital & other
is under observation in AIIMS Rishikesh and is fine: @MoHFW_INDIA #COVID19Vaccination #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/vhgc5SZN1I— PIB India (@PIB_India) January 17, 2021
बताया जा रहा है कि जिस हेल्थकेयर वर्कर को एडमिट कराया गया है, उसकी उम्र 22 साल है और वह सिक्योरिटी में काम करता है. कुल मिलाकर सिर्फ एक को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बाकी 51 को थोड़ी देर के निरीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई. मालूम हो कि सरकार ने हर सेंटर पर एक एईएफआई केंद्र बनाया है, जहां टीका लगने के बाद दुष्प्रभाव मिलने पर चेकअप की सुविधा मिलती है.
इससे पहले दिल्ली में 52 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगने के बाद दिक्कत होने की खबर आई थी. इनमें से कुछ को एलर्जी की शिकायत हुई तो कुछ को घबराहट हुई. इनमें से एक वर्कर को AEFI सेंटर भेजने की नौबत आई थी. फिलहाल, आज कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन 17,072 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. देश में अबतक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.