इन हॉन्टेड तस्वीरों (haunted paintings) की मूल प्रतियां अज्ञात जगहों पर छिपाई जा चुकी हैं ताकि किसी के हाथ न लगें.वैसे कई सारी पेंटिंग्स हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें देखने वाला परेशान हो जाता है. कई ऐसी पेंटिंग्स भी हैं, जिन्हें थोड़ी देर देखने पर ही लोगों ने पैरानॉर्मल चीजों की बात शुरू कर दी. दुनियाभर की कुछ सबसे खौफनाक और डरावनी पेंटिंग्स के बारे में जानकर आज आपकी पेंटिंग्स में दिलचस्पी बढ़ सकती है.

कलाकार ने इसे अपने या किसी के खून से बनाया था.यह The Anguished Man नाम की एक पेंटिंग को दुनिया की सबसे डरावनी और भुतहा पेंटिंग कहते हैं. इसे किसने बनाया, ये किसी को नहीं पता लेकिन सीन रॉबिन्सन नाम के शख्स को ये पेंटिंग अपनी मृत दादी के संदूक से मिली. इसे देखने के बाद से ही रॉबिन्सन के साथ हादसे होने लगे. उसे लगातार आवाजें सुनाई पड़तीं, खाली घर में अजनबी चेहरे दिखते. इसका रहस्य जानने की कई लोगों ने कोशिश की लेकिन सबके साथ कोई न कोई ऐसी डरावनी घटना हुई की वे सभी पीछे हट गए. खुद रॉबिन्सन ने पेंटिंग किसी को न बेचने का निश्चय किया और उसे किसी अज्ञात जगह पर छिपा दिया. वैसे इंटरनेट पर इसके प्रिंट मिल रहे हैं लेकिन वे सेफ हैं. मुश्किल असली पेंटिंग के साथ है, जिसे अभिशप्त कहा जाता है.

ये दूसरे विश्व युद्ध के दौर की बात है.कि लाखों बच्चे कम उम्र में अनाथालय पहुंच चुके थे और एक-दूसरे की भाषा तक नहीं जानते थे. इटली के कलाकार ब्रूनो एमेडियो ने अनाथालय के ढेरों चक्कर लगाए और वहां के बच्चों का दर्द करीब से देखा. ऐसे ही 65 रोते हुए बच्चों की ब्रूनो ने तस्वीरें बनाईं. इन बच्चों की पेंटिंग्स की बाद में प्रदर्शनी लगी और वे निजी खरीददारों को बेच दी गई. इनमें से एक पेंटिंग को The Crying Boy नाम दिया गया. बाद में इसे ब्रिटेन में अभिशापित पेंटिंग के तौर पर जाना जाने लगा. इसे रखनेवालों के साथ अजीबोगरीब बातें होने लगीं. खासकर पेंटिंग के प्रिंट जहां भी होते, वहां आग लग जाती. कहा जाता था कि पेंटर ने बच्चे को रुलाने के लिए उसकी आंखों के सामने माचिस की तीली जलाई हुई थी.

इस पेंटिंग का रिश्ता कही न कही सुशांत से जुड़ा है रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बात करते हुए(Rhea Chakraborty on Sushant Singh Rajput death )इस पेंटिंग का जिक्र किया था. इस पेंटिंग में शनि अपने ही नवजात बेटे को खा रहा (Saturn devouring his son) है. रिया ने बताया कि यूरोप ट्रिप के दौरान इस पेंटिंग को देखने के बाद से सुशांत असामान्य व्यवहार करने लगे.ये वास्तव में काफी डिस्टर्ब करने वाली कलाकृति है.

The Rain Woman शीर्षक से इस तस्वीर में बारिश के बीच एक स्त्री की आकृति दिखती है. काले और सफेद रंगों के बीच हल्के हरे रंग की झलक भी है.यूक्रेन की कलाकार स्वेतलाना टेलेट्स का कहना है कि उन्होंने सिर्फ 5 घंटे में ये तस्वीर बना डाली. इस पेंटिंग को बनाते वक़्त ऐसा लग रहा था जैसे कोई हाथ पकड़कर तस्वीर बनवा रहा हो. इस पेंटिंग को कई लोगों ने ऊंची कीमत पर खरीदा लेकिन घर ले जाकर सजाने के कुछ घंटों या दिनों बाद हर कोई उसे वापस करने आ गया. लोगों का कहना था कि पेंटिंग को ड्रॉइंगरूम में रखते ही घर में उदासी छा गई. लोगों को नींद आनी बंद हो गई और हर जगह पैरानॉर्मल चीजें नजर आने लगीं.

लौरा ने ये पेंटिंग एक दफ्तर में रखवाई, वहां लगातार गड़बड़ियां होने लगीं. पेपर गायब होने लगे. लगातार कई सालों तक ये हर खरीदार के साथ मुश्किलें लाती रहीं. लोग कटे सिर के आदमी को घूमता देखते. आखिरकार पेंटिंग को जलाना पड़ा.कलाकार लौरा पी की एक तस्वीर The Stagecraft अभिशापित कहलाती है. यह पेंटिंग उन्होंने एक फोटोग्राफर की तस्वीर से प्रेरित होकर बनाया था. हालांकि फोटोग्राफर ने तस्वीर देखने के बाद बताया कि उसकी ली फोटो में तो गाड़ी के पास कोई आदमी नहीं खड़ा था। ये सच था.लौरा का भी कहना है कि उन्होंने अपनी तस्वीर में कोई आदमी नहीं बनाया था, तब भी पेंटिंग में गाड़ी के पास एक आदमी खड़ा दिखता है.
