नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर में हिंसा की अफवाह के बाद डीएमआरसी ने सुरक्षा के मद्देनजर जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया था उन्हें फिर से संचालित कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वह इन अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थिति पूरी तरह से शांति पूर्ण हैं।
Some unsubstantiated reports of tense situation in SouthEast & West District are being circulated on social media. It is to reiterate that these are all rumours. Don't pay attention to such rumours. Delhi Police is closely monitoring accounts spreading rumours and taking action.
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 1, 2020
दिल्ली के कुछ इलाकों में इिंसा की अफवाह फैल गई है। तिलक नगर सहित कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है। बाजार तेजी से बंद हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि रघुबीर नगर, विष्णु गार्डन और ख्याला में हिंसा की खबर अफवाह है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि वह किसी भी अफवाह में न आएं।
RUMOR IS THE BIGGEST ENEMY.
A rumor has been noticed that there is some tension in Khyala-Raghubir Nagar area of West District. There is no truth behind it. All are requested to keep calm as the situation is absolutely normal & peaceful. @LtGovDelhi @CPDelhi @ANI @DelhiPolice— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) March 1, 2020
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई दिन चली खौफनाक हिंसा के बाद रविवार शाम पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में हिंसा की अफवाह उड़ने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर डीएमआरसी ने तिलक नगर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया।
अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। दिल्ली के नागरिक अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें।
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 1, 2020
सूत्रों के मुताबिक ख्याला में पुलिस की सटोरियों पर रेड हुई थी, जिसमें गोली चल गई। पुलिस वाले सिविल ड्रेस में थे। इसी चक्कर में लोगों ने पुलिस को और सटोरियों को हिंसा करने वाला समझ लिया और अफवाह फैलती चली गई।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तनाव का माहौल है. इससे पहले 25 फरवरी को भी दिल्ली हिंसा की वजह से मेट्रो की सेवाओं पर बुरा असर पड़ा था. दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया था.
Security Update
Entry & exit of Nangloi, Surajmal Stadium, Badarpur, Tughlakabad, Uttam Nagar west and Nawada are closed.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 1, 2020
एहतियात के बाद खोले गए सभी सातों मेट्रो स्टेशन
दिल्ली के कई इलाकों में रविवार शाम सात बजे अफवाह फैलने से तनाव हो गया. हालात ऐसे हो गए कि दिल्ली मेट्रो (DMRC) को तिलकनगर समेत सात मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा. हालांकि एक घंटे से भी कम समय के भीतर सभी मेट्रो स्टेशन फिर से खोल दिए गए.
Security Update
Entry & exit gates of all stations are open.
Normal service has resumed.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 1, 2020