नई दिल्ली: दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी करने वाले शख्स की लापरवाही 72 लोगों पर भारी पड़ गई है। दरअसल, यह शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद साउथ दिल्ली के हौज खास और मालवीय नगर के 72 लोगों को होम क्वारनटीन कर दिया गया है।
डिलीवरी ब्वॉय में 20 दिन से कोरोना के लक्षण थे और वो कुछ अस्पतालों में गया था। 20 दिन में उसने 72 घरों में पिज्जा सप्लाई किया था। स्वास्थ्य मंत्री सतेंदर जैन ने कहा कि कंपनी ने लक्षण के बावजूद डिलीवरी बॉय से काम कराया। यह लापरवाही का मसला है।
अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है। सभी लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है। अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी। अधिकारियों ने इन सभी 72 लोगों की पहचान गुप्त रखी है।
साउथ दिल्ली के डीएम व्रजमोहन मिश्रा ने कहा कि हमने डिलीवरी बॉय को इलाज के लिए भेजा और जिन 72 घरों में उसने डिलिवरी की थी, उनको होम क्वारनटीन कर दिया गया है। वो दुकान बंद करा दी है। बाकी उस आउटलेट के सभी डिलिवरी बॉयज और स्टाफ की क्लिनिकल जांच कराई जा रही है। सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं।