मुंबई: पिछले 3 दिनों से लगातार मुंबई में बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से पवई इलाके के स्थित पवई झील पूरी तरह भर गया है और रविवार सुबह झील का पानी बांध से ओवरफ्लो करने लगा है. मुंबई उपनगर में आने वाला पवई झील यह मुम्बई महानगरपालिका के अंतर्गत आता है. मुम्बई महानगर पालिका ने बताया की पवई झील आज सुबह ओवरफ्लो होने लगा.
मुंबई में आज एक बार फिर से हाई टाइड का खतरा बना हुआ है. आज समुद्र में दोपहर 12.23 मिनट पर 4.63 मीटर की ऊंची लहरें उठ सकती हैं. ऐसे में अगर तेज बारिश होती है तो शहर के निचले हिस्सें में जल जमाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल आसमान में काले घने बादल छाये हुए हैं और रुक रुककर तेज बारिश हो रही है. हालांकि राहत की बात ये है कि आज रविवार का दिन छुट्टी होने के चलते ज्यादातर लोग घर पर ही रहेंगे.
Mumbai and its sub-urban areas have received extreme rainfall during last 24 hours. Rainfall till 0830 hours IST of today: Thane-28cm, Santacruz-20.1cm, Colaba-13cm.
Forecast- Intense to very intense spell of rainfall is very likely during next 3-hours. pic.twitter.com/s7vgqcVWxg— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 5, 2020
ठाणे जिले और कोंकण क्षेत्र में सिंधुदुर्ग सहित कुछ अन्य इलाकों में भी भारी बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार विदर्भ के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई. क्षेत्र के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है.
मुंबई के समंदर में हाई टाइड
मुंबई में भारी बारिश (Heavy Rain) और जलभराव के बीच समंदर में हाई टाइड की लहरें उठीं. मुंबई में पहले ही चेतावनी जारी की गई थी कि आज दोपहर 12.23 बजे समंदर में 4.63 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं.
The heavy showers have led to water logging at several places across the city. We request Mumbaikars to stay updated through official sources and plan moving out likewise. Please stay away from the shore (High Tide at 12.23 PM) and water logged areas #MonsoonSafetyMumbai pic.twitter.com/UlijJlYLN1
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 5, 2020