मुंबई:एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। कल रात खबर आई थी कि सांस लेने में परेशानी के कारण ऋषि कपूर को एचएन रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सुबह में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है। मैं टूट चुका हूं।
कपूर परिवार की ओर से ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी निधन की जानकारी दी। ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था। रात को ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अस्पताल में ऋषि की पत्नी नीतू सिंह, भाई रणधीर कपूर समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे।
एक दिन पहले ही इरफान खान का निधन हुआ था। ऋषि कपूर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर पर पूरा देश गमगीन है। बॉलीवुड गलियारे से कलाकार ट्वीट कर अपना दुख जता रहा है। अक्षय कुमार ने काफी निराशाजनक बताया है।
It seems like we’re in the midst of a nightmare…just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 30, 2020
बता दें कि ऋषि कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं। वह अकसर सोशल मीडिया पर समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। लेकिन बीते 2 अप्रैल के बाद से ही एक्टर ने एक भी ट्वीट या पोस्ट साझा नहीं की है।
Heartbroken … Rest In Peace … my dearest friend #RishiKapoor
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 30, 2020
Shocked to hear about the tragic demise of the legendary versatile actor #RishiKapoor. Another great loss for the film industry. One of my most favourite actor. My heartfelt condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti 🙏
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) April 30, 2020
No . Cannot be true
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 30, 2020
Been trying to write something n I can’t put my mind n hands in sync. More like the heart in between is just not able to comprehend this. That laugh, that sense of humour, the honesty and even the bully he was , will be missed. No one like you #RishiKapoor
— taapsee pannu (@taapsee) April 30, 2020
Rest In Peace Sir … #RishiKapoor pic.twitter.com/S4RmJzg3gn
— John Abraham (@TheJohnAbraham) April 30, 2020