नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने फेसबुक के साथ मिलकर टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल ट्रेनिंग क्यूरीकुलम लॉन्च किया है. इसके अंतर्गत डिजिटल सेफ्टी, ऑनलाइन वेलबीइंग और ऑगमेंटेंड रिएल्टी के बारे में सिखाया जाएगा. इस कोर्स का मॉड्यूल सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके इसकी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘मै सीबीएसई और फेसबुक को टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन सुरक्षा और ऑग्मेंटेड रियलिटी संबंधी प्रमाणित कार्यक्रम शुरू करने को लेकर की गई साझेदारी के लिए बधाई देता हूं.’
I appreciate the intiative launched by @cbseindia29 and @Facebook India to introduce training programs in Augumented Reality for teachers & Digital Safety for students.
I encourage teachers and students to join these programs at https://t.co/Qh4fC2lgiZ pic.twitter.com/7vTIzyDNo9
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 5, 2020