Jio vs Vi vs Airtel: रिलायंस जियो समेत दूसरी सभी कंपनियां यूजर्स को कम कीमत में बेस्ट प्लान ऑफर करने में लगी हैं. वहीं, आजकल यूजर्स के बीच लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स की भी मांग बढ़ी है. लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को बार-बार मोबाइल रिचार्ज कराने की समस्या के छुटकारा मिल जाता है. तो आइए जानते हैं रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के एक साल तक की वैलिडिटी वाले प्लान्स के बारे में. इन प्लान्स की खास बात है कि इनमें यूजर्स को डेली डेटा के साथ फ्री कॉलिंग, एसएमएस के अलावा कई अडिशनल बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं.
Jio, Airtel और Vi एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान पेश कर रही हैं. इनमें फ्री कॉलिंग के साथ फ्री एसएमएस की भी सुविधा मिलती है. आइए जानते हैं इन तीनों कंपनियों में से बेस्ट प्लान किस कंपनी का है.
Airtel का 1498 रुपये का प्लान
Airtel के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक साल के लिए 24 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को 3600 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं. इसमें इसमें एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम, विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag खरीदने पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
Jio का 1299 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान में कंपनी यूजर्स को कुल 24जीबी डेटा मिल रहा है. इस प्लान के तहत जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है. वहीं अन्य नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 12 हजार नॉन-एफयूपी मिनट मिलते हैं. 3600 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है.
Vi का 1499 रुपये का प्लान
वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान बिल्कुल एयरटेल के 1498 रुपये वाले प्लान के जैसा है. इस प्लान के तहत 24जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसमें 3600 फ्री एसएमएस के अलावा देश भर में किसी भी नेटवर्क्स फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. ये प्लान भी एक साल के लिए वैलिड है.