कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा है. इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से बंगाल में सियासी गरमी और बढ़ गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांग की है कि देश में चार राजधानियां होनी चाहिए. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर राजधानी कोलकाता में एक रैली को संबोधित की. इस दौरान ममता ने कहा ‘मेरा मानना है कि भारत में 4 राजधानियाँ होनी चाहिए. अंग्रेजों ने पूरे देश पर कोलकाता से शासन किया. हमारे देश में केवल एक ही राजधानी क्यों होनी चाहिए.’
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज से पहले उनकी (नेताजी सुभाष चंद्र) की जयंती को मनाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ अपना असंतोष व्यक्त करना चाहूंगी. केंद्र पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने मूर्तियों के निर्माण और एक नए संसद परिसर में हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हम आजाद हिंद स्मारक का निर्माण करेंगे. हम बताएंगे कि यह कैसे किया जाता है.
ममता बनर्जी ने देश में 4 राष्ट्रीय राजधानियों की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत में 4 राजधानियां होनी चाहिए. अंग्रेजों ने पूरे देश पर कोलकाता से शासन किया. हमारे देश में केवल एक ही राजधानी क्यों.
आठ किमी लंबी पदयात्रा के बाद ममता बनर्जी बीजेपी पर जमकर बरसीं हैं. उन्होंने पहले पदयात्रा में शामिल होने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया किया. नेताजी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, ‘बीजेपी लोगों को बांटना चाहती है. मेरी लड़ाई देश के लिए है.’