नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जल्द ही पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के दामाद बनने जा रहे हैं. पाकिस्तानी अखबार नेशन ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. शाहीन की सगाई शाहिद की सबसे बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी से होने वाली है.
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की कि शाहीन शाह अफरीदी की सगाई शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा से होने वाली है. उन्होंने ये भी कहा कि ये हाई प्रोफाइल सगाई 2 साल के अंदर होगी क्योंकि अक्सा की पढ़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. पाक पत्रकार ने इस खबर की पुष्टि दोनों परिवारों की रजामंदी से की है.
With permission from both families, I would like to clarify the engagement rumours between Shaheen Afridi and the daughter of Shahid Afridi. The proposal has been accepted; it is thought that a formal engagement will be done within 2 yrs,following the completion of her education.
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) March 6, 2021
सोशल मीडिया पर भी दिखा गठबंधन का असर
सगाई वाली बात और दोनों परिवारों के गठबंधन का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसका असर देखने को मिला. एक सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले का वीडियो शेयर किया, जिसमें शाहिद अफरीदी का विकेट लेने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को जश्न नहीं मनाते देखा जा सकता है. वीडियो पोस्ट करने वाले ने चुटकी लेते हुए लिखा- समझ रहे हो न आप?
Shaheen Afridi didn't celebrate Shahid Afridi's wicket, Samjh rahe ho na aap? 👀 pic.twitter.com/KCYmVPotMn
— Ramiya 🙂 (@Yeh_tu_hoga) March 6, 2021
शाहिद अफरीदी के परिवार की ओर से कहा गया है कि चूंकि शाहीन अभी क्रिकेट खेल रहे हैं और अक्सा अभी पढ़ाई कर रही हैं इसलिए सगाई की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की जाएगी. पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि सगाई जल्द ही फाइनल कर ली जाएगी और उसके बाद दो साल के भीतर शादी कर दी जाएगी.