• भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात
• 3 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर
• शाहिद आफरीदी से आगे निकले हिटमैन रोहित शर्मा
• 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले बनें पहले भारतीय
राजकोट: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में कदम रखते ही 100 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान और श्रृंखला में नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह कप्तानी करने वाले रोहित ने दिल्ली में पहले टी 20 मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया था। जो 98 टी 20 मैच खेले थे।
The Hitman's having a great time out there in his 100th T20I.
Brings up a brilliant FIFTY off 23 deliveries 👏👏 pic.twitter.com/dRkdgOZE2U
— BCCI (@BCCI) November 7, 2019
रोहित ने अब पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 99 टी 20 मैच हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक 111 टी 20 मैचों के साथ इस प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने 19 सितंबर, 2007 को डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 में पदार्पण किया था।
अपने पहले मैच में रोहित को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित ने इस प्रारूप में अब तक चार शतक और 17 अर्धशतक बनाए हैं। रोहित इस प्रारूप में सबसे सफल खिलाड़ी हैं।
भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय सुनील गावस्कर (1984) थे और 100 ओडीआई खेलने वाले पहले कपिल देव (1987) थे और अब रोहित शर्मा (2019) टी 20 में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।